अंडर 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिलौंडी बनी विजेता

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सिलौंडी में चल रही अंडर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिलौंडी और कोसमघाट के बीच खेला गया । सिलौंडी की अंडर 20 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 186 रन बनाया जिसमे राजन काछी ने 81 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलते हुए कोसम घाट की पूरी टीम 106 रन ही बना सकी। समापन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, अमरेश राय, अरविंद तिवारी ने विजेता टीम को 5100 रुपया और शील्ड और उपविजेता टीम को 2100 रुपया और शील्ड प्रदान किया है । मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने खिलाड़ियों को अपनी तरफ से नगद पुरुस्कार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया है । क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी बहुत लोकप्रिय है वह उनके छोटे बड़े सभी आयोजनों में पहुंचकर उनका समामन करते है । इस दौरान आशु राय, कान्हा राय, नीलू दहायत, धमेंद्र चौधरी आदि लोग रहे।