आदिवासी भवन को सिलवानी में गांधी आश्रम से लग कर बनाये जाने की मांग को ज्ञापन सौंपा।
सिलवानी। सोमवार को आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी भवन को नगर के वार्ड 3 स्थित गांधी आश्रम प्रांगण में बनाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार लखनलाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि करीव 4 साल पूर्व पी.आई.यू. विभाग द्वारा लगभग 20 लाख की लागत से गांधी आश्रम प्रांगण में आदिवासी भवन का निर्माण किया जाना था लेकिन पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह द्वारा आदिवासी समाज को दरकिनार करते हुये उक्त आदिवासी भवन को सिलवानी से करीव 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत प्रतापगढ में उक्त भवन का निर्माण कार्य करीव 15 दिन पूर्व शुरू कर दिया गया है भवन के निर्माण कार्य को तत्काल बंद किया जाये। हम सभी आदिवासी समाज के लोग मांग करते है कि उक्त भवन के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रूकवाया जाये तथा सिलवानी वार्ड नम्बर 03 गाॅधी आश्रम से लगकर बनवाया जावे तथा पूर्व में लगभग 4 साल पहले पी.आई.यू. विभाग के द्वारा गाॅधी आश्रम से लगकर उक्त भवन निर्माण के लिये पी.आई.यू विभाग के द्वारा लेआउट डाला गया था लेकिन इसके बावजूद भी उस भूमि पर आदिवासी भवन का निर्माण ना किया जाकर क्षेत्रीय विद्यायक रामपाल सिंह राजपूत आदिवासी समाज से भेद-भाव करते हुये आदिवासी समाज से द्वेस भावना के तहत उक्त भवन को प्रतापगढ भेज दिया गया है।
आदिवासी समाज क्षेत्रीय विद्यायक एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करती है कि आदिवासी भवन सिलवानी में बनाया जाये।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि प्रशासन द्वारा उक्त आदिवासी भवन का 7 दिवस के अंदर सिलवानी में गांधी आश्रम से लग कर निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो समाज उग्र आंदोलन करेगी धरना देगी जिसकी जवावदारी क्षेत्रीय विद्याायक, जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री की होगी। सिलवानी में आदिवासी भवन ना होने के कारण क्षेत्र के आदिवासियो को परेशानियो का समना करना पडता है।
ज्ञातव्य है कि आदिवासी समाज के लोग एसडीएम, तहसील के कार्य, बच्चो को स्कूल एंव काॅलेज आने जाने में परेशानियो का समना करना पडता है। वही थाना, हाॅस्पिटल, कोर्ट, मण्डी ब्लाॅक एवं अन्य आवष्यक कार्यो के लिये लगभग 60-70 किलोमीटर दूर से सिलवानी आना पडता हैं। जिससे कि क्षेत्र के आदिवासी लोगो को रूकने के लिये कोई व्यवस्था ना होने के कारण फुटपाथ पर ही सोने के लिये मजवूर होना पडता हैं। आदिवासियो की उक्त आवश्यकताओ व समस्याओ को ध्यान में रख कर सिलवानी के लिये स्वीकृत आदिवासी भवन को नगर सिलवानी में बनाये जाने के निर्देश दिये जाये।
ज्ञापन सौंपने वालों में जयस जिला उपाध्यक्ष धनराजसिंह मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष विजय पदराम, पप्पू ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर, पूर्व सरपंच भगवतसिंह, धर्मदास इमने, हरिलाल मसकोले, राजेश इमने, अर्जुन, रंजीत, हाकमसिंह सल्लाम, देवेन्द्रसिंह, शिवराजसिंह आदि प्रमुख है।