धार्मिक

मकर संक्रांति पर बरमान जाने वाले तीर्थ यात्रियों को कराया जा रहा है चाय नाश्ता

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । वन परिक्षेत्र कार्यालय गौरझामर के सामने सिलारपुर कंट्रक्शन के संचालक देवेंद्र सिंह लोधी एवं ओम श्री मां पेट्रोल पंप के संचालक देवराज सिंह लोधी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी पुण्य सलिला मां नर्मदा नदी ब्राम्हाण्ड घाट बरमान मे मकर संक्रांति पर्व पर बुढकी लेने पैदल व वाहनो से जाने वाले पदयात्रियो तीर्थ यात्रियो को चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था 11 जनवरी से 14 जनवरी तक की गई है। बतादे कि मानव सेवा ही माधव सेवा है इस शब्द वाक्य को अमलीजामा पहनाने के हेतु वन परिक्षेत्र कार्यालय के समक्ष प्रति वर्ष गरमागरम चाय, नाश्ता, पीने के पानी निशुल्क दवाइयां एवं मोबाइल चार्ज की व्यवस्था की जाती है यात्रियों को ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलाए जा रहे हैं। यह लंगर 11 जनवरी से शुरू हुआ है जो 14 जनवरी तक चलेगा। सिलारपुर कंट्रक्शन एवं ओम श्री मां पेट्रोल पंप द्वारा आयोजित जनसेवा का सफलतम यह व्दितीय वर्ष है इस पुण्य कार्य के पावन आयोजन में देवेंद्र सिंह लोधी सिलारपुर एवं देवराज सिंह लोधी हांता की मित्र मंडली भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button