मध्य प्रदेश

देश विदेश से आए के लाखों बौद्ध अनुयायी, बौद्ध भिक्षु साधु-साधु के स्वर से गूंज उठी साँची नगरी

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सॉची में भगवान गौतम बुद्ध के शिष्यों के पवित्र अस्थि कलशों का किया पूजन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
हर साल की तरह इस साल भी नवंबर माह के आखिरी रविवार को श्रीलंका महाबोधि सोसायटी सांची द्वारा चेत्यागिरी साँची में 69 वां वार्षिकोत्सव मेला लगाया गया। जिसमें भगवान बुद्ध और उनके परम शिष्य सारिपुत्र और महा मौद्गल्यन के अस्थि कलश को गर्भ गृह से बाहर निकाले गए। उनकी पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर बौद्ध धर्म का स देश लोगों को दिया गया।वहीं गौतम बुद्ध के परम शिष्यों के अस्थि कलश दर्शनार्थ और पूजन के लिए रखे गए।
पुलिस के कड़े प्रहरे के बीच तलघर से बाहर निकाले गए अस्थि कलश……
बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल तथा विश्व धरोहर के रूप में चेत्यागिरी विहार सॉची के 69वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ भगवान बुद्ध के शिष्य महामोदग्लायन एवं सारिपुत्र की पवित्र अस्थियों के पूजन के साथ हुआ। स्तूप परिसर स्थित मंदिर में रविवार को प्रातः8 बजे श्रीलंका महाबोधि सोसायटी सांची के प्रमुख बानगल थेरो विमलतिस्स तथा उनके शिष्यों द्वारा महात्मा बुद्ध के शिष्य महामोदग्लायन एवं सारिपुत्र की पवित्र अस्थियों की पूजा कर प्रदर्शन के लिए रखा गया। इन पवित्र अस्थियों को तलघर से लाते समय जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष पूजा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी….
सांची में 69वे चैत्यगिरी बिहार वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा स्तूप परिसर स्थित मुख्य मंदिर पहुंचकर भगवान गौतम बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महामोदग्लायन के पवित्र अस्थि कलश का पूजन किया गया। उन्होंने देश-प्रदेश की उन्नति, विकास एवं सभी के स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही बौद्ध धर्म के संदेश जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीएम एलके खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चेत्यागिरी विहार सॉची के 69वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मप्र श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह द्वारा स्तूप परिसर स्थित मंदिर में भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महामोदग्लायन के पवित्र अस्थि कलश की पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button