युवती के घातक कदम से परिवार हैरान, सुसाइड नोट में आरोपी का जिक्र

पुलिस ने मृतक युवती का पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक का कराया पोस्टमार्टम
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना गोसलपुर क्षेत्र में शनिवार की शाम 7 बजे के दौरान एक युवती ने शोहदे से तंग होकर आत्मघाती कदम उठाया लिया जिससे उस युवती की मौत हो गई। ये घटना शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे की है। जब गोसलपुर के गुढ़ाई चौक निवासी कुमारी सिद्धि ने अपने मोहल्ले के ही एक लड़के ऋषभ परिहार, से परेशान थी। जिससे आत्म घाती कदम उठा लिया। इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज ने चक्काजाम कर दिया। घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था।
पुलिस को प्रताड़ना की जानकारी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया
जानकारी के अनुसार लगभग छह माह पहले ऋषभ परिहार ने सिद्धि के घर में अकेले होने का फायदा उठाकर घुसपैठ की और मारपीट की थी। इसकी शिकायत परिजनों द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी राजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि युवक पहले से ही युवती को एकतरफा रूप से परेशान करता था और उसी के आरोप में वह पहले भी जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद ऋषभ परिहार ने फिर से पीड़िता सिद्धि को परेशान करना शुरू कर दिया। इस शोहदे की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने फाँसी लगाकर आत्मघाती कदम उठाया।
मृतक युवती का पंचनामा कार्य वाही करते हुए पोस्टमॉर्टम रविवार की सुबह सिहोरा अस्पताल में किया गया। जबकि घटना होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायमी करते हुए आरोपी ऋषभ परिहार की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस थाना गोसलपुर में कार्यवाही की मांग को लेकर लगाया जाम-
युवती के परिजनों और गाँव के अन्य लोगों ने इस घटना के विरोध में दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए गोसलपुर थाना क्षेत्र में जाम लगाया। अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा ने समझाइश देकर व कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराया। जिसके बाद उन्होंने युवती का अंतिम संस्कार किया। नगर के सभी वर्गों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त दिखाई दिया। वहीं समाज में लड़कियों की असुरक्षा का मुद्दा उजागर हुआ है।
आरोपी के घर पर लटका मिला ताला, माता-पिता के साथ हुआ फरार
युवती के सुसाइड नोट मिलने की खबर जैसे ही गोसलपुर क्षेत्र में तेजी से फैली, उसके बाद से ही आरोपी ऋषभ परिहार अपने माता-पिता के साथ नौ दो ग्यारह हो गया। साथ ही घर पर ताला लटका हुआ पाया गया। मोहल्ले और परिचितों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऋषभ के पिता रेत निकालकर बेचने का काम करते हैं, और वह भी उसी काम में उनके साथ कार्य करता रहा। उपस्थित लोगों के अनुसार, युवक की गतिविधियाँ शुरू से संदिग्ध बताई गई।



