क्राइम

गैरतगंज में एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना

60 हजार रुपए नकदी चुराकर ले उड़े चोर, चोरी की वारदात ने उड़ाई लोगों की रात की नींद

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील मुख्यालय पर पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद हैं। आलम यह है कि बीती रात चोरों ने गैरतगंज नगर की तीन अनाज, किराना व्यापारियों की शटर में जैक लगाकर तो कहीं ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया।चोर गिरोह नगर की इन दुकानों से लगभग 60 हजार रुपये नकदी चुराकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं।व्यापारियों व अनाज कारोबारियों सहित आम लोगों ने पुलिस की रात्री कालीन गश्त पर सवाल उठने लगे हैं।

गैरतगंज थाने के टीआई दीनदयाल आजाद ने बताया कि तहसील मुख्यालय पर कल रात में सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर व्यापारी टेकचंद जैन, राजेश कुमार जैन, राम माहेश्वरी के अनाज दुकान, किराना दुकान के चोर गिरोह ने बीती रात लगभग ढाई से 3 बजे दुकानों के ताले तोड़कर नकदी करीब 60 हजार रुपये चुरा कर ले गए हैं।चोरों की वारदातों ने व्यापारियों व आमजनों की रातों की नींद हराम कर दी है।

Related Articles

Back to top button