हेल्थ

डेंगू मरीजों में प्लेलेट्स क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयों सीरप की संख्या में खासा इजाफा होने लगा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । शहर के मेडिकल स्टोरों पर जहां महीनेभर में इनकी 200 से 2500 सीरप बॉटल की बिक्री होती थी। लेकिन अब यह बढ़कर 3500 से 4000 बोतल बिकने लगी हैं। दवाइयों के गोली के पत्ते जहां 200 से 250 पत्ते बिकते थे। जो अब एक दो महीनों में 500 से 600 पत्ते बिक रहे हैं।
बाजार में 8 से 10 कंपनियों के उत्पाद मौजूद….
थोक व फुटकर दवा कारोबारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से डेंगू मरीजों में प्लेलेट्स क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयों सीरप की संख्या में खासा इजाफा होने लगा है। बाजार के मेडिकल स्टोर पर इनकी उपलब्धता कराने के लिए 8 से 10 दवा कंपनियों के उत्पाद मौजूद हैं। फुटकर मेडिकल के दुकान मालिकों की अगर हम मानें तो कुछ जगहों पर डिमांड अधिक होने के कारण माल की शार्टेज होने लगी है।
डॉक्टर लिख रहे 5 रोज का डोज….
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के मरीजों को डॉक्टर प्लेलेट्स क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयों और सीरप का 5 दिन का डोज लिखते हैं।यदि डेंगू मरीज को कोई आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर यह डोज 5 दिन के लिए और बढ़ा देते हैं। मरीजों में प्लेलेट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए 150 एमएल सीरप की बोतल 220 रुपये से लेकर 400, 500 रुपये में बिक रही है। इसके साथ ही दवाइयों में 15 गोलियों का पत्ता अब 350 से 400 रुपयों में बिक रहा है। दिन में 3 बार गोलियां और जरूरी सीरप देखा जा रहा है। प्लेलेट्स क्षमता बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते डेंगू मरीज को खिलाने से वह काफी कारगर साबित हो रही हैं।
मांग बढ़ने से दवा स्टॉक में आई कमी, दामों में कोई बदलाव नहीं…..
हां , यह बात बिल्कुल सही है कि पिछले एक डेढ़ महीने से डेंगू के प्लेलेट्स बढ़ाने के उपयोग में आने वाली दवाइयों की कीमत पर मूल्य व्रद्धि का कोई खास कीमतें नहीं बढ़ी हैं। सीरप में 4 गुना दामों में बढोत्तरी, दवाई में दोगुना बढोत्तरी हो गई है। फारुख खान, थोक दवा व्यापारी रायसेन
दवाओं का बना शार्टेज
डेंगू के मरीजों में प्लेलेट्स क्षमता बढ़ाने के लिए डॉक्टर पपीते का सूप और दवाइयों का डोज लिख रहे हैं।इसके चलते दवाइयों का डोज लिखते हैं तो मरीजों को आराम मिलता है।बाजार के मेडिकल स्टोर पर डेंगू मरीज के लिए दवाओं का शॉर्टेज आने लगा है। दीवान सिंह गौर, गायत्री मेडिकल स्टोर रायसेन।

Related Articles

Back to top button