क्राइम

2 दिन में बरामद किया चोरी गया पूरा मशरुका, पिकअप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कुम्हारी पुलिस को मिली बडी सफलता
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में थाना प्रभारी कुम्हारी उनि. बृजेश पाण्डेय व उनकी टीम में
सउनि. गोविन्द सिंह, सउनि. नबल सिंह, प्र.आर. सुखलाल, प्र.आर. सुरेन्द्र, आर. नागेन्द्र सिंह राजपूत, आर. राजेश कुमार, आर. रमाकांत, आर. बलवंत, आर. आशीष, आर. डेनी सिंह, आर. मोहन, आर. रामबहादुर, सै. प्रीतम सिंह, ग्रारस धर्मेन्द्र सिंह लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. बता दें कि प्रयास से थाना कुम्हारी के अप.क्र. 90/25 धारा-331(4),305 बीएनएस में पडरी वेयर हाऊस से चोरे गये 88 बोरी अनाज को चोरो द्वारा बैचने की फिराक में कटनी ले जाते समय 8 जून की रात्री करीब 11 बजे कुम्हारी पुलिस के द्वारा दबिस देकर आरोपी अजय शुक्ला उम्म्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिमरी शुक्ल थाना रनेह व साबूलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ घाट थाना रनेह के कब्जे से 57 बोरी चना, 1 बोरी सरसो एवं 30 बोरी मटर कुल 88 बोरी अनाज, कुल कीमती 358600 व एक बुलेरो पिकअप की जप्ती की है। आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button