मध्य प्रदेश

भाजपा के दो गुट प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के सामने आपस में भिड़े

भाजपा के दो गुट प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के सामने आपस में भिड़े,
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब उस समय सड़क पर सामने आ गया जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी नव नियुक्त जिला प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सहकारिता मंत्री के सामने भाजपा जिला कार्यालय के बाहर भाजपा के दो गुटों के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू मैं -में के बाद जमकर लात घुसे जमकर हंगामा हुआ। इससे पार्टी की मर्यादा और अनुशासन सड़कों पर तार तार नजर आई। बिगड़ती स्थिति को देखकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ चौधरी, खुद प्रभारी मंत्री भदौरिया और सिलवानी सीट के भाजपा विधायक रामपाल सिंह राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार ने मोर्चा संभालते हुए भाजपाइयों को समझाइश देकर जैसे तैसे मामले को शांत कराया।
इधर जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, युवक कांग्रेस ब्लॉक सांची संदीप मालवीय,अध्यक्ष ,उमर खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी का कहना है कि खुद को अनुशासित और सुचिता का पाठ पढ़ाने का दावा करने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।
मालूम हो कि नवनियुक्त जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया जब पहली बार रायसेन नगर पहुंचे तो पूर्व वनमंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, और स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी गुट के समर्थक वर्चश्व और स्वागत के लिए मची होड़ को लेकर आपस में नेता कार्यकर्ता उलझ गए।
भाजपाइयों में स्वागत को लेकर होड़…..
जिला प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर के स्वागत सत्कार को लेकर फूलमालाओं फूलों के गुलदशतों से काफी देर तक होड़ मची रही। प्रभारी मंत्री जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे
यहां उन्होंने सत्ता संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बिठाने के आदेश नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए। सागर भोपाल तिराहे पर भाजपा नेता जमना सेन के नेतृत्व में बड़ी फूलमाला से प्रभारी मंत्री भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का ढोलनगाडों के बीच किया गया। स्वागत करने वालों में नूतन कुशवाह, अशोक सोनी, अचल प्रतापसिंह भदौरिया आदि शामिल रहे। महामाया चौक के सामने कृष्णकांत चतुर्वेदी, मयूर चतुर्वेदी, आदर्श चतुर्वेदी और भारत माता इंडियन चौराहे पर मनोज कुशवाह के नेतृत्व में बड़ी फूलमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर सूर्या सराठे, हुकम तेकाम, राकेश मालवीय, दीपक दुबे, नीटू कुशवाह आदि ने किया स्वागत। रतनपुर तिगड्डे भोपाल रोड़ पर भाजपा नेता व जनपद पंचायत अध्यक्ष सांची एस मुनियन, भूपेन्द्र वर्मा, कन्हैया सूरमा, अनिल चौरसिया, अशोक राठौर, राकेश तोमर, धीरेंद्र कुशवाह, चन्द्र कृष्ण रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, बबलू जाटव, तोरण सिंह जाटव, ब्रजेश चतुर्वेदी, डॉ मनमोहन चौकसे नरवर,आदि ने भी फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button