जैन मंदिर में चोरी की वारदात, 3 छत्र सहित 4 अष्टधातु की मूर्तिया हुई चोरी
रिपोर्टर: भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा जैन मंदिर परिषर में स्थित सराफ जैन मंदिर में शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें 3 चांदी के छत्र लगभग कीमती 1 से 1.50 लाख तो वहीं अनमोल अष्टधातु से निर्मित 4 प्रतिमाएं जो शांतिनाथ, पारसनाथ, आदिनाथ, महावीर स्वामी की प्रतिमाएं चोरी हो जाने से जैन समाज मे रोष व्याप्त है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुरसिंह, थाना प्रभारी एसबी मिश्रा, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट विनय मिश्रा के साथ डॉग स्कॉड टीम मौके पर पहुंची। जहां बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही सराफ मंदिर की अभी फिलहाल ताला लगा दिया गया है. वहीं सागर से कल स्पेशल टीम आने के बाद अत्यंत बारीकी से मंदिर परिसर के अंदर का निरीक्षण किये जाने की बात एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा कही गई।
