नर्मदा स्नान का बोलकर गए युवक की सिर कुचल कर हत्या

पत्नि ने पुलिस को फोन पर बताया तीन दिन पहले बोरास का कहकर लिए निकले थे पैदल
सिलवानी। गुरूवार की सुबह सिलवानी तहसील के ग्राम पठापोड़ी के एक खेत में अज्ञात युवक की लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने ही एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए नगर परिषद के मुक्ति वाहन से सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी पहंुचाया।
एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे थे। लाश एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक युवक के कपड़ों की तलाशी में आधार कार्ड और डायरी मिली। आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान कल्लू चढ़ार पिता भगवानदास चढ़ार उम्र लगभग 33 वर्ष, निवासी बागरोंद थाना त्यौंदा जिला विदिशा के रूप में हुई है। वह भोपाल के भानपुर में निवास करता है तथा केटरिंग का कार्य करता था।
डायरी में मिले मोबाइल नंबर पर फोन करने पर उसकी पत्नि ने फोन रिसीव किया और उसने उसके कपड़ों का हुलिया बताया जिस पर उसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है। उसकी पत्नि ने बताया कि वह हर वर्ष पैदल नर्मदा स्नान करने के लिए बोरास घाट जाते है। तीन दिन पहले भी वह नर्मदा स्नान करने के लिए बोरास रवाना हुए थे। शाम को मृतक की पत्नि प्रियंका चढ़ार अपने परिजनों के सिविल हॉस्पिटल सिलवानी आई और लाश की शिनाख्त की। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे है।
एसडीओपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की सिर कुचलकर हत्या की गई। लाश राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के ग्राम पठापोड़ी मुख्य मार्ग से 100 मीटर दूर एक खेत में मिली। युवक के गले में सफेद कपड़ा बंधा हुआ है और लाश के पास ही एक पत्थर पड़ा हुआ था जिस पर खून के निशान लगे हुए है। पुलिस टीम में सहायक निरीक्षक आरती धुर्वे, योगेन्द्रसिंह राजपूत, मुकेष यादव और पटवारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।
थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। हत्या के आरोपियों की पतारसी के प्रयास किए जा रहे है।

