क्राइम
युवती ने खाया जहरीला पदार्थ गंभीर अवस्था में रायसेन रेफर
ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जनपद पंचायत के ग्राम भुरेरु में एक 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे परिजन सिविल अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भुरेरू निवासी नितिन साहू की 20 वर्षीय बहिन ने घर में किसी अज्ञात कारणों से सुबह के समय जहरीला पदार्थ खा लिया उल्टियां होने पर परिजनों को जानकारी लगी तब वे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर कर दिया।