लोकायुक्त जबलपुर की कार्यवाही, जिला प्रभारी एवं लेखापाल 60,000 की रिश्वत लेते धराए
मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन कटनी का मामला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कटनी स्थित एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के आफिस में सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए जिला प्रभारी संजयसिंह ठाकुर व लेखापाल धीरज मिश्रा को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोचा।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ईश्वर रोहरा निवासी माधव नगर कटनी ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन कटनी में पदस्थ जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर एवं धीरज मिश्रा लेखापाल द्वारा धान मिलिंग करने एवं परिवहन करने के 20,00000 रुपए के बिल निकालने के एवज में मांग की गई। इसके बाद सोमवार को योजनाबद्ध तरीके सेे आवदेक ने आफिस पहुंचकर जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर व लेखापाल धीरज मिश्रा को 60 हजार रुपए दिए, रुपए लेते ही लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास सहित टीम के अन्य सदस्यों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही जिला प्रभारी व एकाउंटेंट रिश्वत की रकम फेंककर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें समझाइश दी गई। जिनके हाथ से रिश्वत के रुपए छूट गए। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।