क्राइम

लोकायुक्त ने जनपद सीईओ को 13000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
रीवा । लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ की टीम आई, जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ शैलेश पाण्डेय 13000 की रिश्वत लेते ट्रैप । नईगढ़ी जनपद का था अतिरिक्त प्रभार पहले से ही कम थे रीवा जिले में सीईओ महज 10 दिन के अंदर दूसरे सीईओ को लोकायुक्त की टीम ने किया क्लीन बोल्ड।
भ्रस्टाचार के आरोपों में घिरे हुए जनपद सीईओ ने मऊगंज जनपद की तकदीर और तस्वीर बदलने की बात किया था जिनकी सारी सच्चाई आज सामने आ गई।
नईगढ़ी से मऊगंज के लिए स्थानांतरित जनपद सीईओ मऊगंज जनपद क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने की भले ही बात कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से उनके चौतरफा भ्रस्टाचार के आरोपों में घेरते हुए नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी ने जांच की मांग किया है उससे पार पाना मुश्किल रहा है।
नईगढ़ी में भ्रस्टाचार और मनमानी को लेकर घिरे जनपद सीईओ पर जांच की आंच आने से पहले मऊगंज के लिए स्थानांतरित कर सुरक्षित किए जाने की कोशिश की जा रही थी। आपको बता दें नईगढ़ी जनपद में सीईओ पाण्डेय के ऊपर नए नए आरोप लगने लगे थे।

Related Articles

Back to top button