धार्मिक

विश्व में सबसे बड़ा राम का नाम, दूसरा न इस जग में कोई : बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

भक्तिमय श्री राम कथा व भागवत के विश्राम दिवस, भक्ति मय कथा से भगवान राम कथा से प्रेम मिले 
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास

जबलपुर । जबलपुर के पनागर नगर में बागेश्वर सरकार के भव्य आयोजन भक्ति मय कथा के शुक्रवार को विश्राम दिवस पर व्यासपीठ धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि एक नाम राम रास की महारास की चर्चाये करते हुए कहा कि कृष्ण जी ने एक रास किया । वही श्री रामचंद्र जी ने 999 रास रचाए हैं राम जी को आप कम न मानो । कृष्ण जी उनके चेले जैसे हैं । श्री राम चित्रकूट गये । वहा सन्त उन पर आसक्त थे । और राम का नाम जपते थे क्योंकि उन्हें प्रेम करते थे । सबको भगवान ने अगले जन्म में मिलने को कहा । उन्होंने कहा कि ये पवित्र प्रेम ही मानसिक महारास हैं । इस प्रसंग के दौरान अन्त में उनहोंने ये भी कहाकि कुछ भी बड़ा न इस दुनिया में सोना चांदी दान- सबसे बड़ा राम का नाम । विरोध दिखता है पर हैं नहीं- महाराज श्री ने कहा कि राम- कृष्ण में विरोध दिखाई जरूर पड़ता हैं पर विरोध हैं नहीं । अपने वचनों से उन्होनें बताया कि मनुष्य के रूप में आप एक हो- पर नाते के रूप में अनेक हो जाते हो । एक होते हुए भी आपके अन्दर साला-चाचा, सखा-मामा सब अलग-अलग हो जाते हैं । इसी प्रकार से परमात्मा भक्तों के लिए अनेक रूप में प्रकट हो जाते हैं। कभी राम-कभी घनश्याम कभी हनुमान तो कभी गुरु बन कर नजर आते हैं । 
विवाह का कारण हैं श्रीराम- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीकृष्ण के अनेक विवाह हुए, पर हर विवाह का कारण श्री राम जी ही हैं । श्री राम जी पर जो भी मोहित हुआ। उन्होंने अगले जन्म में वचन निभाने कह दिया। सखियों से लेकर महात्मा तक उन पर मोहित हुए । सबको उन्हे अगले जनम में मिलनें कहा । यहीं वचन श्रीकृष्ण के अनेक विवाह का कारण बना । इसलिये मैं कहता हूँ कि राम – कृष्ण दोनों एक अन्तर नहीं निमेष । 
जबलपुर ने दिल जीत लिया- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सच बताए जबलपुर ने दिल जीत लिया । यहाँ कि कथा अनूठी रही । जबलपुर वासीयों ने जो प्यार स्नेह बरसाया उसका क्या कहना । आज तो हम अपनी गाड़ी से उतरे ही नहीं । प्यार से नारियल फूल सब फेक कर मारते हैं जबलपुर वाले । उन्होनें कहा कि हम चले जायेगें पर सनातन के लिए आप आधे न होना, नहीं तो मैं दूबारा आऊँगा चमीटा लेके । 
व्यास पीठ जी का पूजन अर्चना विधायक सुशील इंदू तिवारी सहित परिवार ने मिल कर किया।
झूम उठा पंडाल भक्तियोग में- पनागर नगर में चैत्र नवरात्रि पर्व से चल रही भक्तिमय श्री राम व भागवत कथा के अन्तिम दिवस पर भक्तियोग में नाचने-गाने लगें ।पुरा पंडाल भक्तियोग में रंग गया ।

Related Articles

Back to top button