शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर युवक के साथ की मारपीट

रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । मामला थाना मझौली के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 8 का है जहां पर सुनील राय द्वारा बताया गया कि मै वार्ड न. 3 मझौली में रहता हूँ लाईट फिटिंग का काम करता हूं दिनांक 31 मार्च 2023 को मै, सुनील राय एवं राजा कुशवाहा के साथ अपनी मोटर साइकिल से पनागर से भागवत देखकर वापस मझौली घर जा रहे थे जैसे ही शाम करीब 4 बजे वार्ड नं. 8 पानी कि टंकी के पास मझौली पहुंचे तभी काकरदेही निवासी अमित चौधरी, राज चौधरी एवं भटरिया मोहल्ले का रोहित दाहिया, मोहित दाहिया सभी मेरी मोटर साइकिल रोके और अमित चौधरी मुझसे बोलने लगा कि शराब पीने के लिये 500 रुपये दो मैने कहा कि मेरे पास रुपये नही है इसी बात को लेकर चारो माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये हाथ घूसों से मारपीट करने लगे मारपीट से मुझे बायें तरफ गाल, कनपटी के पास तथा पीछे गर्दन मे अंदरूनी चोट आने से दर्द हो रहा है तब मेरे साथी सुनील राय द्वारा बताया गया कि मेरे दोस्त राजा कुशवाहा बीच बचाव करने आये तो रोहित दाहिया ने सुनील राय को हाथ घूसों से मारपीट किया जिससे उसे बदन मे अंदरूनी चोटे आई है फिर चारो हम लोगो को जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये तब मै घटना की बात दस्सू पटेल को बताकर साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने गया । सुनील द्वारा बताया गया कि यह सभी आरोपी पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके यह सभी गैंग बनाकर इसी प्रकार की घटना करते हैं पुलिस द्वारा सुनील राय के बताए अनुसार मामला पंजीबद्ध किया गया धारा 294, 506, 323, 34, 327, 341 के तहत मामला दर्ज किया गया।