52 वर्षीय व्यक्ति सागौन के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला
रिपोर्टर : हरिकांत विश्वकर्मा सुल्तानगंज।
सुल्तानगंज । टेकापार कला के मूलनिवासी हाल निवास सागर 52 वर्षीय पंडित जी जो अपनी खेती वाड़ी देखने के लिए टेकापार आए हुए थे की खेत के पास बने हनुमान जी के मंदिर में पूजा करने गए उसके बाद वहीं पास में लगे सागौन के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्होंने तत्काल सुल्तानगंज पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर आवश्यक कार्यवाही उपरांत बेगमगंज शव परीक्षण के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवतशरण पुत्र रामनारायण शर्मा आयु 52 वर्ष टेकापार कला के मूल निवासी हैं हाल निवास उनका सागर है। वहां से वह रविवार के दिन गांव आकर अपनी खेती बाड़ी का काम देख रहे थे आज सुबह के समय मंदिर पर जो खेत के पास बना हुआ है पूजा करने गए उसके बाद घर नहीं लौटे अन्य लोग जो मंदिर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह फांसी पर लटके हुए हैं तब उनके परिजनों को सूचित किया गया । पुलिस ने सिविल अस्पताल बेगमगंज में शव का परीक्षण कराने के उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है ।