मध्य प्रदेश

भगवान झूलेलाल की जयंती : सिंधी समाज विकास परिषद ने निकाली गाजेबाजों के बीच भव्य शोभायात्रा

जगह जगह श्रद्धालुओं व्यापारियों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाकर किया स्वागत, आओ लाल झूलेलाल के गूंजे जयकारे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । सिंधी समाज द्वारा आराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंती चैती चांद गुरुवार को श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई गई। जयंती सिंधी समाज विकास परिषद के बैनर तले मुखर्जी नगर स्थित सिंधी समाज गुरुद्वारे से दोपहर बाद डीजे और ढोलनगाडों के बीच विशाल शोभायात्रा शुरू गई। जो कि गर्ल्स स्कूल, सागर भोपाल तिराहे से महामाया चौक होते हुए आशा मेडिकल स्टोर से श्रीराम लीला ग्राउण्ड शिवमंदिर प्रजापति समाज धर्मशाला से होती हुई वापस मुखर्जीनगर पहुंचकर समाप्त हुई। आगे आगे आकर्षक रथ में भगवान झूलेलाल के चित्र की झांकी सजी थी। उसमें संगठन के पूर्व अध्यक्ष हेमंतदास दास खूबचंदानी, मदन चंचलानी, युवा नेता भावेश खूबचंदानी हरीश बेलानी रवि गुरनानी भोला, हेमा वासवानी, कमलेश बेलानी, समाजसेवी मोहनलाल ललवानी मुकेश गुरनानी ललिता गुरनानी रवि हेमनानी आदि शामिल हुए।
शोभायात्रा का जगह जगह हुआ फूल बरसाकर स्वागत….
भगवान झूलेलाल जयंती चैती चांद पर सिंधी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का शहर में जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत। महामाया चौक में श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, हनुमन्त सिंह राजपुरोहित पदाधिकारियों द्वारा फूल बरसाकर किया स्वागत। इसी तरह आशा मेडिकल स्टोर की गली में सराफा व्यापारियों ने भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोंविन्द सोनी मित्रमण्डली द्वारा शोभयात्रा पर फूल बरसाकर किया स्वागत। श्री राम लीला मैदान के समीप सनातन हिन्दू युवा संगठन के बैनर तले फूल बरसाकर और रूहे अफजा दही मिक्चर शर्बत पिलाकर सिंधी समाज के लोगों का किया स्वागत। स्वागत करने वालों में रवि खत्री, प्रदीप मिर्धा, राजकुमार खत्री यशपाल यादव, सोनू रैकवार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button