क्राइम

प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या, आरोपी महिला पुलिस गिरफ्त में

रिपोर्टर : राजेन्द्र सिंह
पाटन। शोभा यादव कालेज रोड पर लगी झाड़ियों में 30 वर्षीय महिला का शव मिला था मृतिका की पहचान प्रीति बर्मन निवासी पौडी खुर्द पाटन के रूप में हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। एफ.एस.एल टीम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भेजकर मर्ग कायम कर जांच में लिया था प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि मृतिका प्रीति बर्मन पिछले 5 वर्षों से अपने पति को छोड़ कर अपने मां पिता के घर में अपनी बच्ची के साथ रहती थी एवं गांव के ही भोलू बर्मन से प्रेम संबंध था। वही पीएम रिपोर्ट में मौत गर्दन दबाने के कारण, दम घुटने से होना पाया गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतिका दिनॉक 23 मई 23 को पैसे निकालने पाटन बैंक आई थी एवं बैंक से पैसे निकालकर पाटन के किराना व्यापारी की उधारी चुकाई थी वही गांव के भोलू बर्मन से मृतिका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर पति पत्नी में आय दिन लड़ाई झगडे होते थे पत्नी उमा बाई के द्वारा एतराज करने पर कुछ समय से बातचीत बंद थी संदेही उमा बाई से कड़ाई से पूछताछ में बताया था कि मृतिका उसके साथ बस स्टेड पाटन तक आयी थी और ब्लाउज उठाने का बोलकर प्रीति चली गयी तो वह भी शनि मंदिर दर्शन करने पैदल चली गयी थी जांच में पता चला कि प्रीति बर्मन ब्लाउज उठाने नहीं पहुची थी। संदेह होने पर उमा बाई से पुनःसघन पूछताछ की गयी जिस पर उमा बाई ने हत्या करना कबूला और बताया कि 21 मई 2023 को चौक में गांव के लोग बुढागर गये थे पिकअप गाड़ी में वह एवं पति भोलू तथा प्रीति बर्मन भी गयी थी, रात में उसका पति भोलू छत पर कुछ लोगों के साथ सो रहा था उसने प्रीति बर्मन को छत से उतरते देख लिया तभी से उसकी हत्या करने की ठान ली थी 23 मई को प्रीति बर्मन का आधार कार्ड बनवाने के बहाने से बस से पाटन पहुची तथा प्रीति बर्मन को बहाने से पैदल कालेज रोड पर ले गयी एवं सुनसान जगह में झाड़ियों की छाया में बैठ गये मौका मिलते ही उसने प्रीति बर्मन की गर्दन में स्कार्फ से गला घोटकर हत्या कर दी और मोबाइल को नाले में फेक दिया और बैग घर ले आई आरोपी उमा बाई की निशादेही पर मृतिका का मोबाइल बैग व कपड़े जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button