मध्य प्रदेश

सडक किनारे खुले वाहन धुलाई सेंट्ररो पर पानी की तेज बौछार से हो रही है सडक दुर्घटनाएं

जबावदार कार्रवाही के प्रति लापरवाह
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । गौरझामर देवरी के बीच मे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गोपालपुरा चीमाढाना कटंगी रेस्ट हाऊस के पास जगह जगह सडक किनारे मेन रोड व पटरी पर अवैध रुप से खुले वाहन धुलाई सेन्टरो ने लोगो का निकलना मुश्किल कर दिया है हमारे संवाददाता को अनेको फोरव्हीलर वाहन व बाइक चालको ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर देवरी की तरफ चीमा ढाना कटंगी रेस्ट हाउस के बीच में जो जुलाई सेंटर अवैध रूप से मनमानी जगहो पर खुले हुए हैं वह सड़क पर खड़े वाहनों की धुलाई शुरू कर देते हैं जिससे वाहनों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रेशर की तेज पानी की बौछार के कारण वाहन चालकों को सीधे पानी लगने से दुर्घटनाएं हो रही हैं अब तक अनेक दुर्घटनाएं इन स्थानो पर हो चुकी हैं बाइक चालकों ने देवरी गौरझामर पुलिस का कई बार ध्यान आकर्षित किया लेकिन न पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग 44 प्राधिकरण प्रबंधन कोई ध्यान दे रहा है तथाकथित वाहन धुलाई सेन्टरो के कारण सड़कों पर पानी जमा होने से जहां सडक व पटरी खराब हो रही है वही कीचड़ फैलने से भी सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं पुलिस प्रशासन इस ओर तत्काल ध्यान दे।

Related Articles

Back to top button