धार्मिक

मुनिराजों ने किया कार्यक्रम स्थल का अवलोकन

16 अप्रैल को दो बजे से आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान कार्यक्रम
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र, जैनतीर्थ कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान कार्यक्रम हेतु विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. निर्यापक श्रमण श्री नियम सागर जी महाराज, निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज, निर्यापक श्रमण श्री समतासागर जी महाराज, निर्यापक श्रमण श्री अभयसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने पंडाल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पंडाल में व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. मुनि संघ मंच पर विराजमान होंगे, आर्यिका संघ, ऐलक, क्षुल्लक जी महाराज अलग विराजमान होंगे.सरसंघ संचालक मोहन भागवत जी अतिथियों को बैठने के लिए अलग मंच होगा. हथकरघा, प्रतिभास्थली, दयोदय,भाग्योदय आदि प्रकल्प जो आचार्य श्री ने प्रारंभ कराए हैं, वो अपनी जानकारी देंगे, ब्रह्मचारी भैया जी, दीदी जी, प्रतिभास्थली की दीदी को बैठने अलग व्यवस्था होगी. श्रेष्ठीजनों को, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, महोत्सव समिति, कैमरामैन, मीडिया, को बैठने अलग व्यवस्था की गई है. लाखों जन समूह इस कार्यक्रम को देखेगा. 34 एलईडी के माध्यम से जनसमूह कार्यक्रम देख सकेंगे।
दमोह रेलवे स्टेशन पर कुंडलपुर बस सेवा कार्यालय प्रारंभ
सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम भव्याति भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में भक्तों के जुड़ने की संभावना है. जिसे देखते हुए कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, महोत्सव समिति यातायात व्यवस्था प्रभारी की ओर से 13 अप्रैल को दमोह रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क बस सेवा के संचालन हेतु कार्यालय प्रारंभ किया गया है. जिसमें बाहर से पधारे हुए यात्रियों को कुंडलपुर पहचाने के लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी. यातायात प्रभारी सोनू नेता सह प्रभारी राहुल जैन पत्रकार अपनी टीम के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सेवारत हैं. हटा, दमोह आदि नगरों से बसें चलाई जा रही हैं. कुंडलपुर में बसों द्वारा यात्रियों को बड़े बाबा मंदिर तक आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button