कृषिमध्य प्रदेश

जिले में अब तक 8 हजार 568 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित 75 फीसदी से अधिक गेहूं का हो चुका परिवहन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । समर्थन मूल्य पर इस साल अब तक 1330 किसानों से 8 हजार 568 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । किसानों को कृषि मंडी और खुले बाजार मे अच्छी कीमत मिलने की वजह से किसान खरीदी केन्द्रों में कम पहुंच रहे है ।
जिले में इस वर्ष 85 खरीदी केंद्रों के माध्यम से उपार्जन कार्य किया गया । किसानों को गेहूं का 2400 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
ढीमरखेड़ा अव्वल
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के मामले में ढीमरखेड़ा तहसील जिले में अव्वल है । यहां के 809 किसानों से 4 हजार 985 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जन किया जा चुका है । जबकि बहोरीबंद तहसील में 418 किसानों से 2 हजार 720 मेट्रिक टन और कटनी तहसील में 22 किसानों से 244 मेट्रिक टन गेहूं, और बरही तहसील में 1 किसान से 3 मीट्रिक टन तथा रीठी तहसील में 67 किसानों से 394 मेट्रिक टन गेहूं और स्लीमनाबाद तहसील में 13 किसानों से 222 मीट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया जा चुका है ।
समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ उपार्जन हेतु बनाये गए 85 खरीदी केन्द्रों में से अभी 28 केन्द्रों में ही उपार्जन कार्य शुरू हो सका है ।

Related Articles

Back to top button