क्राइम

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नगदी 6,50,000/-रूपये किया जप्त

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
कटनी । कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस द्वारा संघनता पूर्वक लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर वाहन चैकिंग की जा रही थी जो वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से कुल 6,50,000 रूपए लेकर जाते हुये पकड़ा गया है।
लोकसभा चुनाव के मह्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन में माधवनगर पुलिस लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे निरन्तर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानो में वाहनों सघनता से वाहन चौकिग के दौरान माधवनगर गेट के पास एक व्यक्ति कैलाष नारंग पिता नेमनदास नारंग निवासी खैबर लाईन के पास से काले बैग में रखे 3,00000/-रूपये समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है तथा कैलाष नारंग द्वारा पेट्रोल पम्प के बिक्री के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहन मय काले बैग के 3,00000/-रूपये कैलाष नारंग को सुपुर्द किये गये तथा राकेष कुमार दहायत पिता मुरारीलाल दहायत निवासी अमेहटा से एक बैग में रखे 3,50,000/-रूपये समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है तथा राकेष दहायत द्वारा लायसेंसी शराब दुकान से शराब बिक्री के रूपये बैंक जमा करने जा रहा था जो वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहन मय बैग के 3,50,000/-रूपये राकेष कुमार दहायत को सुपुर्द किये गये। कार्यवाही में निरीक्षक अनूप सिंह, एएसआई राम नरेश मिश्रा, प्र,आर, अविनाश मिश्रा, प्र.आर. नीलेश, प्र.आर. नीलेंद्र, प्र.आर. अजीत, प्र.आर. सोभनाथ, आरक्षक चंद्रेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button