खेल

उमरियापान में संतोष ट्राफी के पाँचवें लीग मैच में सिवनी ने उमरियापान को 63 रनों से हराया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। अंधेलीबाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदरबाल संतोष क्रिकेट ट्राफी में शनिवार को स्पर्धा का पाँचवा लीग मैच उमरियापान और सिवनी टीम के बीच खेला गया। जिसमें सिवनी टीम ने 63 रनों से मैच पर शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर में प्रवेश कर लिया । उमरियापान टीम ने टास जीतकर पहले सिवनी टीम को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। पहली पारी में सिवनी ने निर्धारित 20 ओवर में 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिवनी की ओर से बल्लेबाज वरुण तिवारी ने सबसे अधिक 47 रन, मणी साहू ने 42 बनाए। उमरियापान की ओर से गेंदबाज सहजाद ने 4 विकेट, प्रहलाद ने 2 विकेट एवं पंकज व सोनू को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाबी पारी में उमरियापान टीम 103 रनों पर ही सिमट गई। उमरियापान की ओर से बल्लेबाज सोनू भाईजान ने सबसे अधिक 43 रन बटोरे। मैच में सिवनी टीम के खिलाडी को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस दौरान मोहनलाल चौरसिया, अध्यक्ष आशीष चौरसिया, कमलेश चौरसिया, लकी चौरसिया, प्रिंस अरोरा, मिकी चौरसिया, शैवाल अरोरा, राजेश चौरसिया, शैलेन्द्र पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित, हनी चौरसिया, संदीप चौरसिया, शहीद अहमद, राजन पांडे सहित बडी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button