NH 45 के गांव घाट पिपलिया की मुख्य सड़क पर दो डंपर की भिंडत, एक व्यक्ति की मौत

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
सुल्तानपुर । शनिवार को आपस में दो डंपर गिट्टी लेकर जा रहे थे जिसमें डंपर क्रमांक MP 04 HE 3230 का चालक ग्राम पांजरा से गिट्टी भर कर शोभापुर जिला होशंगाबाद जा रहा था जो पिपलिया गांव पर रुक अपने क्लीनर शिवा उम्र 20 साल निवासी डामडोगरी से कुप्पी में पानी भरने का बोल कर खड़ा हुआ था । वही पीछे से आ रहा डंपर क्रमांक GJ-01 BG 3335 के चालक ने पीछे से आकर डंपर में टक्कर मारी, टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर से उतर रहे क्लीनर शिवा बंजारा इस टक्कर की चपेट में आ गया और डंपर से कोई नुकीली चीज लगने के कारण उसकी मौत हो गई !
घटना के तुरंत बाद ही टक्कर मारने वाला डंपर चालक फरार हो गया जिसका कहीं पता नहीं चला वही, जो डंपर चपेट में आया उसके चालक फरीद खान उम्र 32 वर्ष, निवासी झिरपई ने थाने में आकर डंपर में टक्कर मारकर फरार ड्राइवर चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। फरार ड्राइवर की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।