भागवत कथा सुनने गई महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र गायब
रिपोर्टर : जगदीश सिंह राजपूत, बरेली
बरेली। बरेली वेटनरी ग्राउंड गिरिराज कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने गई 3 महिलाओं के साथ गुरुवार की शाम हुआ हादसा महिलाओं से जानकारी लेने पर पता चला कि भागवत कथा की शाम की आरती के समय महिलाओं की भीड़ में जब हम आरती ले रहे थे उसी समय किसी अनजान व्यक्ति या महिला ने हमारे गले से सोने के मंगलसूत्र गायब कर दिए पहले तो हमें पता नहीं चला बाद में भीड़ छठ जाने पर जब हमने अपने गले की तरफ देखा तो हमारे गले में पड़े मंगलसूत्र गायब हो चुके थे इस घटना को अंजाम किसने दिया है यह हमें मालूम नहीं ना ही किसी पर हमें शक है परंतु हमारे सोने के मंगलसूत्र गायब होने से हमें बड़ी ही पीड़ा हो रही है और बड़ा दुख है कि हमारे गले से मंगलसूत्र गायब हो गए अब इस घटना को किसने अंजाम दिया है यह पता लगाना पुलिस प्रशासन का काम है और महिलाओं ने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भी कार्यक्रम बरेली में होने जा रहे हैं हमारी गुजारिश है कि पुलिस प्रशासन सभी पर नजर रखें और जगह-जगह कैमरे लगाए जाएं कैमरे पंडालों में लगने चाहिए जिससे अगर कोई घटना होती है या तो वह चोरी की घटना हो या कोई भी दूसरी घटना कैमरे में कैद हो सके और पुलिस प्रशासन को इस बात का पता चल सके नहीं तो ना जाने कितनों के गले सुने करेंगे यह चोरअब देखना यह है कि इस खबर से पुलिस प्रशासन कितना अलर्ट होता है और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसका पता पुलिस लगा पाती है या नहीं।