क्राइम

घर जाने बैठीं महिला को बस ने मारी टक्कर, घटना स्थल पर मौत

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
हटा, दमोह । पटेरा से कुम्हारी की ओर जा रही शिव शक्ति पाठक ब्रदर्स कम्पनी की बस जिसका क्रमांक एमपी 22 पी 0141 लगभग 11 बजे के आसपास पटेरा कुम्हारी मार्ग पर हिनोति ग्राम पहुंची, जहां ड्राईवर की लापरवाही पूर्ण, तेज रफ्तार चलाने में एक अधेड़ महिला को टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला गुलाबरानी चक्रवर्ती कुम्हारी की रहने वाली है और मटके बेचने हिनोति ग्राम आया करती थी, महिला सड़क किनारे खड़ी थी तभी तेज रफतार बस ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना के बाद ही लोगों का हुजूम लग गया और उग्र भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी. पटेरा और कुम्हारी पुलिस को जानकारी प्राप्त होते ही दोनों जगह की पुलिस पहुंची. चूंकि घटना स्थल कुम्हारी थाना क्षेत्र में आने के कारण पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं बस को जब्त करते कुम्हारी थाना ले जाया गया. घटना के तत्काल बाद ही ड्राइवर बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ. लोगो में अत्यधिक उग्रता देखी गई और लोगो का कहना था कि पुलिस भी पक्षपातपूर्ण बात कर रही है, लोगो का कहना है कि पाठक बस कम्पनी के ड्राइवर अत्यधिक तीव्रगति से वाहन चलाते हैं. इसके पूर्व भी इसी मार्ग पर कटनी से रहली चलने वाली इसी कम्पनी की बस से एक्ससीडेंट हुआ था, जिसमे भी एक जान चली गई थी।

Related Articles

Back to top button