मध्य प्रदेश

आमने-सामने दो ट्रकों में भिड़ंत:रेत और सीमेंट भरा था ट्रकों में, मोड़ आने पर टकराकर खाई में गिरा ट्रक

सिलवानी। सिलवानी सागर स्टेट हाइवे पर रेत व सीमेंट से भरे ट्रक सुबह सियरमऊ घाट पर आमने-सामने से टकरा गए। टकराने से सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा यातायात को व्यवस्थित कराया।सिलवानी थाने के एसआई बीएम बमनेले ने बताया कि रेत भर कर जा रहे ट्रक एमपी 15 एचए- 1527 तथा सियरमऊ तरफ से सीमेंट भर कर आ रहे ट्रक एमपी 20 एसबी- 7209 की सियरमऊ घाट पर दुआन बाबा मंदिर के पास मोड़ पर आमने- सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से सीमेंट से भरा ट्रक पलट कर खाई में जा गिरा। जबकि रेत से भरा ट्रक टकरा कर बीच सड़क पर आड़ा हो गया। इस सड़क हादसे में भागचंद्र निवासी बेहरोल, नीलेश बेहरोल तथा बेराम घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौक पर पहुंच कर सिलवानी पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटा कर रास्ता सुचारू करवाकर यातायात व्यवस्थित कराया। सियरमऊ व जमुनिया घाट पर कई अंधे मोड़ बने हुए हैं। दोनों ही घाट पर आएदिन ही सड़क हादसे होते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button