वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में, 12 मोटरसाइकिल कीमती 6 लाख रुपए बरामद।
थाना बम्होरी की बड़ी कार्यवाही
सिलवानी। रायसेन जिले के सिलवानी अंतर्गत थाना बम्होरी में वाहन चोर गिरोह को पुलिस गिरफ्त में लिया गया है उक्त कार्यवाही थाना बम्होरी के द्वारा की गई है । रायसेन जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के द्वारा सभी थानों को सख्त निर्देश दिए गए थे की लगातार जिले में हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाया जाए वंही एसडीओपी सिलवानी के मार्गदर्शन में उक्त मोटरसाइकिल चोरो को थाना बम्होरी के द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है। थाना बम्होरी के द्वारा अपराध क्रमांक 114/21 धारा 379 भादवि में चोरी की गई मोटरसाइकिल के संवंध में राशिद खां पिता रफीक खां पठान निवासी कस्वा बम्होरी की गतिविधियां संदिग्ध होने पर राशिद से पूछताछ करने पर राशिद द्वारा कस्वा बम्होरी के शाबीर मुसलमान व शेरू मुसलमान, राकेश शिल्पी निवासी चैनपुर थाना बाड़ी के साथ उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना एवँ शेरू व राकेश के द्वारा मोटरसाइकिल ले जाना बताया व विगत चार माह से उदयपुरा ,बाड़ी, बरेली,सुल्तानपुर, गौहरगंज, सीहोर, एवं भोपाल से शाविर, शेरू,राकेश के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना एवं व चुराई हुई मोटरसाइकिल शाहरुख ,दानिश, अतीक निवासी बम्होरी एवं ग्राम ककरुआ के मनोज ठाकुर व श्री सिंह को पांच पांच हजार रुपए में बेचना बताया राशिद की निशानदेही पर उसके घर से चार मोटरसाइकिल एवं दानिश शाहरुख के पास से पांच मोटरसाइकिल अतीक के एक मोटरसाइकिल मनोज ठाकुर व श्रीसिंह के कव्जे से एक एक मोटरसाइकिल जो कि साईन, पैशन,सी टी 100,डीलक्स कंपनी की कुल 12 मोटरसाइकिल कीमती 6 लाख रुपए की बताई जा रही है उपरोक्त कार्यवाही में थाना बम्होरी के कार्यवाहक निरीक्षक माया सिंह,सउनि मनोज धुर्वे, प्रधान आरक्षक 210, 626 ,आरक्षक 82 ,686 और 187 की अहम भूमिका रही है ।