क्राइम

युवक की डंपर के नीचे आने से हुई मौत

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ग्राम खिरिया नवल शाह निवासी एक युवक सड़क किनारे अपने घर के सामने बैठा हुआ था कि अज्ञात कारणों से वह डंपर के नीचे आ गया डंपर का पहिया चढ़ने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
वही लोग दबी जवान से घटना को दूसरा रूप देने की बातें चौक चौराहे पर कर रहे हैं कि मृतक और एक व्यक्ति शराब पीकर आपस में झंझट कर रहे थे एक ने दूसरे को धक्का दिया इसी बीच डंपर ऊपर से निकल गया जिससे टकराने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई लेकिन पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
थानाप्रभारी राजीव उईके ने बताया कि आज दोपहर के समय खिरिया नवल शाह गांव में यशवंत सिंह लोधी के एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। और डंपर को जब्त कर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामला जांच में है मृतक के मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button