कॉलेज से लौट रहे छात्र को अज्ञात बोलेरो ने मारी टक्कर
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । कॉलेज से पढ़ाई करके एक छात्र अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह कॉलेज मार्ग से मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर अपनी बाइक लेकर आया तो एक अज्ञात बोलेरो जोरदार टक्कर मारती हुई भाग गई । घायल छात्र को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय आदित्य ठाकुर नामक छात्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में पढ़ाई करने गया हुआ था वहां से वह दोपहर करीब 3 बजे वापस अपनी बाइक से आ रहा था की भोपाल की ओर जा रही एक बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया टक्कर से वह दूर जा गिरा जिससे उसके चेहरे और हाथ पैरों में चोट आई है अन्य छात्रों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया गया। बोलेरो इतनी रफ्तार में थी कि लोग उसका नंबर भी नहीं देख पाए और वह भाग गई।