क्राइम

दमोह सहित 4 जिलों में पकड़ा गया गांजे का किया गया विनष्टीकरण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सागर संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, सागर और पन्ना जिलों में 20 मामलों का पकड़ा गया अवैध गांजा की विनष्टीकरण कार्यावाही दमोह जिले की माइसेम सीमेंट फैक्ट्री में की गई. भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रुल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अंतर्गत धारा 4.1 के अनुसार तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 3 जुलाई 2010 द्वारा मादक पदार्थों के विनष्टीकरण हेतु सागर रेंज एवं छतरपुर रेंज की गठित ड्रग विनष्टिकरण समिति द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर प्रमोद वर्मा के निर्देशानुसार एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 227 किलो 520 ग्राम का विनष्टीकरण तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदूषण संबंधी सावधानियों के तहत बुधवार को मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ जिला दमोह में किया गया ।
इस अवसर पर इस विनष्टीकरण समिति के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर/सागर रेंज ललित शाक्यवार, ड्रग विनष्टीकरण समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक दमोह राकेश कुमार सिंह, सदस्य पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, सीनियर एफ.एस.एल. अधिकारी जिला टीकमगढ़ प्रदीप यादव एवं सीमा सोनी, जूनियर साइंटिस्ट अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button