कच्ची शराब के साथ 5 आरोपी पकड़े: रेलवे ट्रैक के पास बस्तियों में बनाई जा रही थी अवैध कच्ची शराब, कार्रवाई कर नष्ट की
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन ।रायसेन जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी संख्या में कच्ची शराब नष्ट की है। इस संयुक्त टीम ने जिले में तीन लाख 62 हजार 600 रुपए की अवैध कच्ची शराब को आरोपियों से बरामद की थी।
रायसेन जिले के मंडीदीप थाना क्षेत्र के जोरिया गांव, नसखेड़ा, काछी मोहल्ला, मिर्ची चौराहा और रेलवे ट्रैक के किनारे झुग्गी-बस्तियों में मुखबिर की सूचना पर दविश दी गई। इन बस्तियों में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था।
औबेदुल्लागंज आबकारी प्रभारी संदीप द्विवेदी उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना, आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा, आबकारी अधिकारी शरद मिश्रा, मंडीदीप उप निरीक्षक तेजपाल सिंह ने दल के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कच्ची शराब बनाने तस्करी करने के कारोबार से जुड़े हुए थे
इनके पास से 63 लीटर कच्ची शराब और 35 देसी शराब की बोतल सहित करीब 7000 किलो लाहान जब्ती बनाकर नष्ट किया गया।