क्राइम

नाबालिग लड़का लड़की भागे, बाइक हुई पंचर तो आए पुलिस गिरफ्त में

सलामतपुर थाना क्षेत्र से भागे थे नाबालिग
24 घंटे के अंदर ही नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब

रिपोर्टर : नसीम अली
सलामतपुर । रायसेन जिले के थाना सलामतपुर क्षेत्र के सुकासेन गांव से एक नाबालिग लड़का नाबालिग लड़की को मोटरसाइकिल से भगाकर ले गया। लड़की के परिजनों ने सलामतपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 363 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के निर्देशन में एसडीओपी रायसेन अनिता प्रभा शर्मा के द्वारा पुलिस टीम गठित की जिसमें थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसआई जीएस तोमर, एसआई आरएस पटेल, प्रधान आरक्षक साजिद खान व आरक्षक रवेन्द्र रघुवंशी शामिल थे। अभी दोनों को गायब हुए चौबीस घंटे भी नही हुए थे। तभी जांच में लगी हुई टीम को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी नाबालिग लड़के की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी 38 एमसी 1722 गैरतगंज के पास पंचर हो गई है। और वो मोटरसाइकिल को धकाते हुए गैरतगंज तक पहुंच गए हैं। पुलिस टीम ने तत्काल गैरतगंज पहुंचकर नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं नाबालिग लड़के को बाल संप्रेक्षण गृह भोपाल भेजा गया है।
4 महीने पहले भी घर से भाग चुके हैं दोनों नाबालिग-
सुकासेन निवासी दोनों नाबालिग लड़का लड़की चार महीने पहले जनवरी के महीने में भी घर से भाग चुके हैं। उस समय दोनों को बेगमगंज क्षेत्र से पकड़ा गया था। लड़के पर धारा 363, 366, 376 का मामला पंजीबद्ध किया गया था। लड़के को नाबालिग होने के चलते किशोर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसे ज़मानत मिल गई थी।

Related Articles

Back to top button