धार्मिक

नवरात्र पांचवें दिवस खेरामाई मंदिरों में लगीं कतारें

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम बीजाडोगरी नवरात्रि की पांचवें को भगवती मां स्कंदमाता देवी की आराधना की गई। सुबह से देवी मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। नवरात्र महोत्सव के पांचवें दिन शनिवार को देवी भक्तों का हुजूम से सभी देवी मंदिरों में भक्त उमड़ पड़े। भोर से ही मंदिर में जलाभिषेक को लंबी कतार लगी थी। श्रद्धालुओं पांचवें दिवस पूजन मां स्कंदमाता भगवती को आरती श्री फल चढ़ाया।जिसमें महिलाओं की तादात अधिक थी। देवी भक्तों ने जलाभिषेक कर विधि विधान से मां की आराधना की। पांचवें का व्रत भी देवी भक्तों ने रखा और अपने घरों व् मंदिर में — पूजा अर्चना की खेर माता मां बीजाडोगरी की खेर माता चौंसठ योगिनी हटरी बलख्ड़न माता दसोदी दरवार सहित क्षेत्र के सभी खेर माता मंदिर में दिनभर चलता रहा मां के दर्शन रह परिवार की सुख समृद्धि रक्षा कामना की गई।

Related Articles

Back to top button