क्राइम

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा।
बेगमगंज।
बेगमगंज नगर के ईश्वर नगर चुरक्का में अज्ञात कारणों के चलते 1 युवक ने अपने ही घर मे लोहे के पाइप से गमछा बान्ध कर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ।
जानकारी के मुताविक नगर के ईश्वर नगर चुरक्का में निवास करने बाले गोपाल अहिरवार पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 22 वर्ष रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था । पर सुबह जब परिजनो ने चाय पीने के लिए उसे जगाने गए तो गोपाल अहिरवार फाँसी के फंदे पर झूल रहा था । परिजनो में चीख पुकार मच गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हूआ। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तत्काल ही बेगमगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर बारीकी से जांच मे जुट कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा । फांसी का कारण अभी अज्ञात है।

Related Articles

Back to top button