हेल्थ

दिल के मरीजों के लिए लगाया निःशुल्क जांच शिविर, लगभग 176 मरीज़ों के हृदय की जांचकर किया मुफ्त उपचार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के कस्बा सलामतपुर में हार्ट के मरीजों के लिए निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जांच
शिविर में 15 गांवों के मरीज सलामतपुर, रातातलाई, सांची, आमखेड़ा, ढकना चपना, बांसखेड़ा, सरचम्पा, तिजालपुर, त्रिमूर्ति चौराहा, बेरखेड़ी चौराहा, दीवानगंज, अम्बाड़ी, कुल्हाड़ियां, सोजना आदि जगहों से पहुंचकर अपना चेकअप कराया। हार्ट रोग स्पेशलिस्ट डॉ जीसी गौतम द्वारा इन सभी मरीजों का बारीकी के साथ चेकअप करके उपचार किया गया। और जिन मरीजों के हृदय में ज़्यादा समस्या थी उन सभी मरीज़ों को इलाज के लिए राजधानी भोपाल जेके अस्पताल बुलाया गया है। जहां पर सभी मरीज़ों की जांचे भी निशुल्क की जाएंगी। केम्प में सांची बीएमओ डॉ एस के राय, भोपाल से आई महिला एमबीबीएस चिकित्सक डॉ सुगंधा, सलामतपुर कांग्रेस नेता बबलू पठान, नीरज जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि डॉ जीसी गौतम द्वारा सांची, सलामतपुर, दीवानगंज क्षेत्र में समय समय पर निःशुल्क शिविर लगाकर हृदय के मरीज़ों का उपचार किया जाता है। और इनकी जांचों में भी किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है। मरीज इलाज कराने के बाद काफी खुश हुए वहीं डॉ गौतम का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button