दो पक्षों में चली लाठी और हथियार, जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक घायल

मौके पर देहात थाना प्रभारी सहित पुलिस पहुंची,घायलों से ली जानकारी
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजाखेड़ी में जमीनी और पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में आधा दर्जन से अधिक घायलों को उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में पुलिस ने दाखिल कराया है.जिनका उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट द्वारा किए जाने के उपरांत एक गंभीर रूप से घायल अमोल सिंह उम्र करीब 63 वर्ष की हालत गंभीर होने पर रेफर किया है. घटना की जानकारी मिलने ही मौके पर घटनास्थल पर सागर नाका चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, सहित पुलिस पहुंची. जहां घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. वहीं देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा, सब इंस्पेक्टर श्री कोरकू, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, मुकेश दुबे, कामता, अरुण मिश्रा और विक्रम ने पहुंचकर घायलों से जानकारी. घायलों के बताएं अनुसार पुरानी रंजिश के चलते और जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में बुरी तरह खडेरूआ, लोहे की छड़ और भी धारदार हथियारों से घायल कर दिया जिन सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में हुकुमसिंह, ध्रुव सिंह, नरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, मिथलेश सिंह, कमल लोधी, माया लोधी, प्रहलाद सिंह, गणपत, धर्मेंद्र लखन सिंह इन सभी को पैर, हाथ, सिर और अन्य जगह चोट आने पर जिला अस्पताल में इलाज रत है.वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के बताएं अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।