गायो को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क से उतरा। 1 की मौत, 4 घायल।
सिलवानी। शुक्रवार की शाम राजमार्ग 15 सिलवानी सागर के सियरमऊ घाट, दीवान बाबा के पास एक ट्रक चालक ने 5 गायो को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क से उतर गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 1 गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक अनियत्रित होकर सड़क से उतर गया। चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 5 बजे राजमार्ग 15 सिलवानी सागर के सियरमऊ घाटी पर दुआन बाबा मंदिर के पास सियरमऊ तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 1841 के चालक ने सामने से आ रही गायो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 गाय की मौत होना बताया जा रहा है। टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियत्रित होकर घटना स्थल से करीब 25 मीटर आगें जाकर सड़क से उतर गया । घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया । मौके पर पहुंचे ग्रामीणो के द्वारा 100 डायल पुलिस को सूचना दी गई। ट्रक में चावल भरा होना बताया जा रहा है। जो कि सिलवानी तरफ आ रहा था। यह घटना करीब साढ़े पांच बजे शाम की बताई जा रही हैं।
