2 लाख 44 हजार 625 रुपये कीमत की मोबाइल टॉवर की बैटरियां चुरा कर ले जा रही गाड़ी की जप्त आरोपी गाड़ी छोड़कर हुए फरार
रिपोर्टर : मदन वर्मा, बम्होरी
सिलवानी। तहसील के बम्होरी थानांतर्गत ग्राम मनकवाड़ा में स्थित एयरटेल कंपनी के टॉवर से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा टॉवर से 40 बैटरियां चुराकर ले जा रहे थे चोरी की घटना का मैसेज कंपनी कर्मचारियों को मिलने पर कर्मचारियों द्वारा टॉवर गॉड को सूचना दी जब गॉड द्वारा निगरानी की तो रात्रि में दो गाड़ियां टॉवर के पास दिखी जिसकी सूचना गॉड द्वारा कंपनी कर्मचारियों को दी कर्मचारियों द्वारा बैटरी चुराकर ले जा रही गाडी का पीछा कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर एसडीओपी, पी.एन. गोयल के निर्देशन में बम्होरी थाना एवं उदयपुरा थाने द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर चोरी कर ले जा रही गाड़ियों का पीछा किया जिस पर चोरो द्वारा ग्राम साईंखेड़ा जिला होशंगाबाद के पास एक स्कोर्पियो गाड़ी क्रमांक MP 37 C O776 जिसमे रखी 40 बैटरियों को छोड़कर चोर फरार हो गए मौके पर पहुंच कर बम्होरी पुलिस द्वारा गाड़ी एवं उसमे रखी हुई बैटरियां जप्त कर थाना प्रांगण लाया गया। इस घटना में एसडीओपी पी. एन. गोयल का कहना है कि जप्त की हुई बैटरियों की कीमत 2 लाख 44 हजार 625 रुपये बताई जा रही है एवं मामले की विवेचना की जा रही है विवेचना कर आरोपियों की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार किया जायेगा।