धार्मिक

पेड़ से प्रगट हुई थी माता बलखड़न धाम की महिमा है अपरम्पार

चैत्र नवरात्रि में लगता है भक्तों का मेला, मन्नत पूरी होने पर क्षेत्र भर आते घट
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले की ग्राम पंचायत दिनारी गांव दसोन्दी खेर माता का एक ऐसा देवी मन्दिर स्थित है जहाँ पर बलखण्डन माता महिमा का गुणगान चारों तरफ फैला हुआ है. चैत्र नवरात्रि में यहां बड़ी की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि यहां जो भी मुराद भक्तों द्वारा मांगी जाती हैं, वो जरूर पूरी होती है।
पहाड़ी पर पेड़ से प्रगट हुई थी बलखण्डन माता जिले भर से आते घट
ग्राम दसोन्दा के हेमराज नन्हे सिंह करन यादव बताते है पेड़ से प्रगट हुई थी दसोन्दी कि खेर माता का स्थान एक पहाड़ी बना हुआ जहां लोग पहले सिर्फ नवरात्रि के अवसर जाते थे लेकिन इस स्थान की महिमा कुछ ऐसी हुई कि माता के मांगी गई हर मन्नत पूरी होती गई और स्थान की ख्याति गांव से जिले फिर आसपास जिलों मेँ फैलती गई फिर ग्राम वासियो के सहयोग से मन्दिर का निर्माण किया गया यहाँ चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व और माँ की महिमा की भक्ति में बंधे जिले भर से जवारे घट माता के दरवार में आते जिसके चलते नवमी को मीलों दूरी से दंड भरते पंडा अपने अपने गांव से बड़ी संख्या घट लेकर माता के दरबार आते है और जवारे दर्शनों के लिए हजारों लोगों की भीड़ आस्था के मेले में तब्दील हो जाती है।

Related Articles

Back to top button