नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

फाइनल मैच विजेता बंटी फ्रेंड्स क्लब उदयपुरा को 51000 हजार की राशि और शील्ड दी
रिपोर्टर: प्रशांत जोशी
देवरी । मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नगर देवरी में उनकी ही NSP टीम के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शहीद प्रकाश स्टेडियम में हुआ। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग क्रिकेट का आनंद लेने स्टेडियम आए हुए थे। स्टेडियम चारों ओर लाइटों से जगमगा रहा था। इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के सुपुत्र अभिज्ञान पटेल भी शहीद प्रकाश स्टेडियम पहुंचे
फाइनल मैच बंटी फ्रेंड्स क्लब उदयपुरा और मातोश्री 11 आलीवाडा़ के बीच खेला गया दोनों टीमों का परिचय मंत्री जी द्वारा लेकर मैच प्रारंभ किया गया यह फाइनल मैच बहुत ही रोमांचकारी और कशमकश रहा बंटी फ्रेंड्स क्लब उदयपुरा ने आठ ओवर में 60 रन बनाने का लक्ष्य रखा जिसे मातोश्री 11 पूरा नहीं कर कर पाए और बंटी फ्रेंड्स क्लब उदयपुरा ने यह मैच जीतकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का किताब अपने नाम किया। जीती हुई टीम को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने 51000 हजार रुपए की राशि और शील्ड प्रदान की वही दूसरे नंबर पर मातोश्री 11 आलीवाडा़ को ₹31000 की राशि और शील्ड दी गई थी।
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल को बढ़ावा मिलेगा और उन्होंने कहा कि जल्द ही खेलो के महाकुंभ का आगाज हम करेंगे जिसमें समस्त खेल प्रेमी अपनी अपनी पसंद का खेल खेल सकेंगे और दर्शक खेलों का आनंद उठाएंगे ।
इस अवसर पर उदयपुरा नगर परिषद अध्यक्ष सीमा बृजेंद्रसिंह गुड्डू भैया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केशव पटेल, देवरी नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, देवरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार लोधी, उदयपुरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, नूरनगर मंडल अध्यक्ष शिवकुमार दुबे, एनएसपी टीम के शुभम भाटी, बसंत धाकड़, पप्पू दुबे, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष निलेश रघुवंशी, बजरंग दल अध्यक्ष नितेश कुमार रघुवंशी, कॉमेंटर अनिल पुरोहित के साथ साथ हजारों की संख्या में दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और भाजपा कार्यकर्ता एवं एनएसपी टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।