संदिग्ध मांस की जांच, जप्त मांस वन्यप्राणी काला हिरण का होने पर आरोपियों की तलाश जारी

परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम का मामला
सिलवानी । वनमण्डल सामान्य रायसेन की परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम अंतर्गत 15 अप्रैल 2025 को संदिग्ध मांस की जप्ती की जाकर संदिग्ध मांस का सेम्पल परीक्षण हेतु नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय एवं विज्ञान विश्वविद्यालय प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था। वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल रायसेन ने बताया कि इस प्रकरण में वन अपराध प्रकरण देरी से पंजीबद्ध करने एवं वन परिक्षेत्राधिकारी सिलवानी पश्चिम की इस प्रकरण में संलिप्तता की शिकायत प्राप्त होने पर कार्यालीयन आदेश अनुसार 20 मई 2025 को चार सदस्यीय समिति का गठन कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 41200/14 दिनांक 16 मई 2025 को पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं प्रयोगशाला जबलपुर में भेजे गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जप्त मांस काला हिरण वन्यप्राणी होने की पुष्टि होने पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूर्व की खबरें देखने के लिए किल्क कीजिए
संदिग्ध मांस जब्ती के बाद हिन्दू संगठनों ने किया फॉरेस्ट ऑफिस का घेराव। Mruganchal Express Silwani
संदिग्ध मास जप्ती मामले में दोषियों पर एक माह में कार्यवाही नहीं होने पर ज्ञापन सौंपा
संदिग्ध जप्त मांस वन्यप्राणी काला हिरण का होने पर आरोपियों की तलाश जारी। Mruganchal Express Silwani