सामाजिक पंचायत का तुगलकी फरमान, पंचो ने बुजुर्ग पर एक लाख रूपये अर्थ दण्ड, पांच साल समाज बंद, बुजुर्ग की मौत, मामला दर्ज
रिपोर्टर : मनीष यादव
निवाड़ी। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना के.ग्राम लड़वारी पंचायत मे एक बार फिर सामाजिक पंचायत ने किया तुगलकी फरमान जारी, अश्लील हरकत के आरोप में पहले तीन लोगों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जमकर मारपीट की फिर घसीटते हुये पंचायत तक लाये जहां पंचों ने बुजुर्ग पर एक लाख रूपये का लगाया जुर्माना, जुर्माने की राशि न देने पर सुनाया पांच साल के लिये समाज से बाहर करने का फरमान, मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच।
दरअसल यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के लड़वारी गांव का है जहां, गांव के तीन लोग राजेश नापित, धूराम नापित व महेन्द्र नापित ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुये उसके खेत पर जाकर न केवल जमकर मारपीट की बल्कि मारपीट कर उसे घसीसटते हुयें गांव में बुलाई गई पंचायत तक लाये, जहां पंचो ने बुजुर्ग पर एक लाख रूपये अर्थ दण्ड के रूप में जमा करने का फरमान सुनाया, उक्त राशि देने में बुजुर्ग ने असमर्थता जताई तो पंचों ने उस पर दबाव बनाते हुये कहा कि पैसा जमा नही किया तो पांच साल के लिये समाज से बाहर कर दिया जायेगा, गांव के पंचो की इतनी बडी सजा से बचने के लिये बुजुर्ग ने मजबूर होकर पंचों से कहा कि यह राशि हम 4 दिन में जमा कर देंगे, और पंचायत के बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग अपने घर चला गया जहां रात में उसकी मौत हो गई।
लल्लू कुशवाहा (मृतक का बेटा) का कहना है कि मेरे पिताजी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुये खेत पर जाकर न केवल जमकर मारपीट की बल्कि मारपीट कर उसे घसीसटते हुयें गांव में बुलाई गई पंचायत तक लाये, जहां पंचो ने पर एक लाख रूपये अर्थ दण्ड के रूप में जमा करने का फैसला सुनाया। पंचायत खत्म होने पर घर आये और दो घण्टे बाद उनकी मौत हो गई।
वही इस संबंध में संतोष पटेल एसडीओपी पृथ्वीपुर का कहना है कि लडवारी गांव में घटित घटना के संबंध में पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।